संत फ़्रांसिस कान्वेंट स्कूल करतारपुर में ग्यारवीं कक्षा के नव अकादमिक सेशन 2025–2026 के तहत “विद्या आरंभ “ समारोह का शुभारंभ ।
KARTARPUR EXCUSIVE (PARDEEP KUMAR) 15-04-2025 | संत फ्रांसिस कान्वेंट स्कूल करतारपुर में प्रधानाचार्या सिस्टर दिव्या जी की अध्यक्षता में ग्यारवीं कक्षा के अकादमिक सेशन “विद्या आरंभ”समारोह का आयोजन किया गया।

फादर जैकोब जी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । प्रधानाचार्या सिस्टर दिव्या जी ने मुख्यातिथि को पुष्पांजलि भेंट कर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात् ज्योति प्रज्वलित कर प्रभु वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज़ हुआ !

इस छोटे छात्रों ने अपने सीनियर छात्रों के स्वागत के लिए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया इसके पश्चात प्रधानाचार्य दिव्या जी ने बच्चों को अपील की पढ़ाई के साथ साथ शारीरिक एवं मानसिक विकास की तरफ़ भी ध्यान दें ताकि बच्चों का चौतरफ़ा विकास हो सके ।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने छात्राओं को भावी जीवन तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर स्कूल का पूरा स्टाफ़ उपस्थित रहा॥

