गुरुकुल के आचार्य व पञ्जाब प्रांतीय आर्य वीरदल के संयोजक डॉ उदयन आर्य जी ने “युवा बचेगा देश बचेगा” का उद्बोधन देते हुए कहा कि युवकों के लिए सैनिक शिक्षा अति आवश्यक हैं क्योंकि सैनिक शिक्षा हमें एकता और अनुशासन का ज्ञान प्रदान करती है ।
KARTARPUR EXCLUSIVE (PARDEEP KUMAR) 29-03-2025 | युवाओं को नशा मुक्त करने के लिए आर्य वीरदल एक बेहतर विकल्प है। क्योंकि इसके माध्यम से बालक शारीरिक मानसिक एवं आत्मिक उन्नति करता है यह विचार आज आर्य वीरदल के समापन समारोह के अवसर पर युवा आप नेता व सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमान् वरुण बावा जी ने कहे। वह आज गुरु विरजानन्द गुरुकुल महाविद्यालय करतारपुर के बच्चों के लिए आयोजित आर्य वीर दल शिविर के समापन समारोह पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का भी यही प्रयास है । उन्होने इस अवसर पर पंजाब सरकार द्वारा चलाए गए नशे के विरुद्ध अभियान का भी जिक्र किया।

इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के ग्राउंड में हुए इस समापन अवसर पर गुरुकुल के छात्रों ने व्यायाम, सूर्य नमस्कार, योग ,जूडो कराटे आदि शारीरिक प्रदर्शन किया। जिसको देखकर दर्शकों ने भरपूर प्रशंसा एवं करतल ध्वनि के माध्यम से स्वागत एवं अभिनंदन किया ।

इस अवसर पर शिविर के संयोजक श्रीमान कमलदीप शर्मा ने बताया कि शिविर की दिनचर्या प्रातः 4:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक रही जिसके अंदर बच्चों ने शारीरिक प्रशिक्षण के साथ-साथ राष्ट्रीय एवं सामाजिक विषयों पर बौद्धिक भी प्राप्त किया। जिसमें डॉक्टर मीनाक्षी मदान ने स्वास्थ्य से जुड़े एवं श्री कुणाल खेड़ा एडवोकेट जालंधर ने संविधान विषयक अच्छी चर्चा की, इसी क्रम में प्रोफेसर प्रभु दयाल जी ने आर्य समाज का इतिहास एवं गुरुकुलीय शिक्षक श्री नरेश कुमार जी ने वेदांग परिचय ,श्री रोहित कालिया – अंग्रेजी भाषा एवं उसकी विशेषता , श्री शुभम शर्मा जी – मानव जीवन में शिक्षा का महत्व, श्री जितेंद्र कुमार जी – अनुवांशिकता , श्री राजेश कुमार जी – पंजाबी मां बोली , श्री हंसराज मिश्रा जी – दैनिक यज्ञ एवं उसका महत्व , श्री भगवती प्रसाद जी – भारतीय त्यौहार एवं परंपरा , श्री जीवन ज्योति जी किशोरावस्था, श्री संतोष जी – आधुनिक काल में धोखा बाजी , श्री सूरज राणा जी – द्वैतवाद विषयक महत्वपूर्ण व्याख्यान दियें ।

समापन समारोह के अवसर पर स्थानीय लोगों ने इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की व अनुरोध एवं कामना किया कि भविष्य में इस प्रकार की शिविर आम युवाओं के लिए भी आयोजित होनी चाहिए । कार्यक्रम के अंत में गुरुकुल के आचार्य व पञ्जाब प्रांतीय आर्य वीरदल के संयोजक डॉ उदयन आर्य जी ने “युवा बचेगा देश बचेगा” का उद्बोधन देते हुए कहा कि युवकों के लिए सैनिक शिक्षा अति आवश्यक हैं क्योंकि सैनिक शिक्षा हमें एकता और अनुशासन का ज्ञान प्रदान करती है ।

उन्होंने आगे बताते हुए कहा की 1 जून से 7 जून 2025 तक नगर एवं पंजाब प्रांत के सभी युवकों के लिए आर्य वीरदल शिविर का आयोजन हो रहा है जिसमें उनको भी इसी प्रकार से प्रशिक्षण दिया जाएगा । डॉ.आर्य ने बताया कि इस शिविर में पूरे पंजाब प्रांत से लगभग 300 शिवरार्थी भाग लेंगे। आर्य ने इस अवसर पर व्यायाम शिक्षक श्रीमान श्रीकांत आर्य जी को धन्यवाद ज्ञापन किया और कहा कि उन्होंने बच्चों को बहुत मन एवं लगन से उत्तम प्रशिक्षण दिया है ।

इस अवसर पर श्री वरुण बाबा जी, श्री बोध प्रकाश साहनी जी, श्री प्रदीप अग्रवाल जी, श्री शिवकुमार वर्माजी, श्री सनी छाबरा, जी, श्री हीरा छाबरा जी, श्री लविश छाबड़ा जी, श्री राकेश अरोड़ा जी, श्री अनिल वर्मा जी, श्री अनिल शर्मा जी, श्री नरेंद्र जी एवं शहर के अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहें।

