करतारपुर (BEURO) | करतारपुर रेलवे स्टेशन के चौकी इंचार्ज ए.एस.आई जतिंदर पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जी.आर.पी के डी.जी.पी पंजाब शशि प्रभा आई.पी.एस के दिशा निर्देशों पर मुख्य ऑफिसर पुलिस स्टेशन जीआरपी जालंधर अशोक कुमार की अगवाई में रेलवे ट्रैक के साथ रह रहे लोगों अथवा झुगी झोंपड़ियों में रहने वाले लोगों को अपने बच्चों को रेल गाड़ियों पर पत्थर ना फेंकने संबंधी जागरूक किया गया । करतारपुर रेलवे स्टेशन जी.आर.पी चौंकी इंचार्ज जितेंदर पाल ने रेलवे लाइन के किनारे रह रहे लोगों अथवा झुगी झोंपड़ियों में परिवारों के साथ रह रहे बच्चे जो शरारत के कारण चलती ट्रेन पर पत्थर बाजी करते हैं शरारती बच्चे अक्सर ही ट्रेनों पर पत्थर बाजी करते रहते हैं जिससे ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को नुकसान पहुंचता है और पत्थर लगने से कई यात्री जख्मी भी हो जाते हैं पिछले कुछ समय से पंजाब के कुछ इलाकों में ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही है | रेलवे किनारे रह रहे लोगों को यह भी समझाया गया कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस का पूरा-पूरा सहयोग दें ।