बुधवार शाम 04:00 बजे, श्री राधा अष्टमी महोत्सव के उपलक्ष में निकलेगी विशाल शोभायात्रा
KARTARPUR EXCLUSIVE (PARDEEP KUMAR) | दिन बुधवार (11-09-2024) शाम 04:00 बजे,श्री राधा अष्टमी महोत्सव के उपलक्ष में मंदिर श्री राधा कृष्ण मोहल्ला लोहारा करतारपुर से शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो की कमेटी बाजार,फर्नीचर बाजार,जीटी रोड,बारादरी बाजार,मेन बाजार,किला कोठी,शिव मंदिर,बनिया बाजार से होती हुई गौशाला पहुंचेगी गौशाला पहुंचने पर शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा सभी भक्तजन वहां संध्या आरती का आनंद लेंगे और उसके बाद शोभा यात्रा गुरु अर्जन देव नगर से होती हुई।गन्नू की बगीची पहुंचेगी वहां भव्य स्वागत होगा।और गन्नू की बगीची की तरफ से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा उसके बाद शोभा यात्रा शीतला मंदिर,ओरिया मोहल्ला से होती हुई मंदिर श्री राधा कृष्ण में संपन्न होगी प्रिय राधा रानी की आरती की जाएगी सभी शहर वासियों से निवेदन है की शोभा यात्रा में भाग लेकर राधा रानी जी का आशीर्वाद प्राप्त करें | ये जानकारी मंदिर श्री राधा कृष्ण मोहल्ला लोहारा करतारपुर के पदाधिकारियों ने दी