KARTARPUR EXCLUSIVE (PARDEEP KUMAR) | गणेश चतुर्थी पर्व पर स्थानीय नाथां दी बगीची, बड़ा तालाब, करतारपुर से निकली भव्य शोभायात्रा देखें शोभायात्रा की खास झलकियां
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री स. बलकार सिंह ने रिबन काटकर शोभायात्रा की शुरुआत की
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री स. बलकार सिंह को सभा के पदाधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर प्रधान रामकिशन काला, चेयरमैन विपिन गोगा, राम शरण ढ़ेरू, रमन भारद्वाज, मयंक गुप्ता, मास्टर अमरीक सिंह, संजीव भल्ला , नाथी सनोत्तरा, रामा आनंद, जान कुमार भसीन, मनीष गुप्ता, पंडित मनीष ,पंडित रामेशवर स्वामी, डिंपल, सोनू चौहान, राकेश चौहान, टुनटुन सिंह, पवन धीमान, विशाल, केतन, राकेश कुमार कूका, वालिआ, लवप्रीत, पुनीत, विक्की, धीरज, हैप्पी, गोलू, विशाल, करन चौहान, यशपाल शर्मा, रोहित शर्मा, दीपांशु लहर, शुभम चौहान, साभी, मनजिंदर सिंह, बाल किशन, सुरिंदर शिंटू, सुखदयाल लहर, शम्मी और अन्य गणमान्य और भक्तों ने भाग लिया।