KARTARPUR EXCLUSIVE (PARDEEP KUMAR) 07-04-2025 | शैक्षणिक यात्रा मात्र शैक्षिक गतिविधि ही नही है अपितु समाज के प्रति एक सद्भाव का कार्यक्रम है। यह बात गुरु विरजानन्द गुरुकुल महाविद्यालय, करतारपुर के प्राचार्य डॉ. उदयन आर्य ने कही। उन्होंने गुरुकुल द्वारा आयोजित इस शैक्षणिक यात्रा के बारे में बताते हुए कहा कि इस प्रकार की यात्रा से विद्यार्थी प्रत्यक्ष पद्धति से विभिन्न विषयों का ज्ञान प्राप्त करता है।







30 मार्च से 1 अप्रैल तक शैक्षणिक यात्रा आयोजित की गई। शैक्षणिक यात्रा के क्रम में सर्वप्रथम कपूरथला स्थित साइंस सिटी में विद्यार्थियों ने भ्रमण किया। दूसरे दिन विद्यार्थियों ने अमृतसर स्थित जलियांवाला बाग, स्वर्ण मन्दिर, दुर्गियाणा मन्दिर आदि अनेकों स्थलों का भ्रमण किया। जलियांवाला बाग में जाकर उन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानों को नमन किया। दोपहर का भोजन सामूहिक रूप से दुर्गियाना मंदिर में किया गया।
सायंकाल के समय गुरुकुल के विद्यार्थियों ने वाघा बॉर्डर पर आयोजित परेड में पहुंचकर देशभक्ति नारों एवं गीतों से देशभक्ति की भावना को प्रबल किया। तत्पश्चात् वहीं पर स्थित म्यूजियम का भी अवलोकन किया गया, जहाँ भारतीय रक्षा उपकरणों के बारे में विद्यार्थियों ने जाना।
भारत ऋषि-मुनियों का देश है, अतः अन्त में अमृतसर स्थित महर्षि वाल्मीकि मन्दिर में भी विद्यार्थियों ने भ्रमण किया। पूरी यात्रा के दौरान विद्यार्थी भारत माता की जय , वन्दे-मातरम, जय श्री राम आदि नारे लगाते गए। इस यात्रा के अन्त में सभी शिक्षकों के भरपूर सहयोग हेतु आचार्य जी ने उनका धन्यवाद किया।इस शैक्षणिक यात्रा में श्री कमलदीप शर्मा, श्री जीवन ज्योत, श्री जितेन्द्र जी, श्री शुभम शर्मा एवं अन्य सभी अध्यापकगण उपस्थित रहे।

