KARTARPUR EXCLUSIVE (PARDEEP KUMAR) | करतारपुर के नजदीकी गांव दयालपुर में चोरों ने दिनदहाड़े ताला लगे घर में चोरी कर लाखों का माल उड़ा लिया। इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार दयालपुर के खखा मोहल्ले में बचित्र सिंह पुत्र पाखर सिंह परिवार सहित कहीं रिश्तेदारी में बाहर गए थे। पीछे से चोरों ने शाम लगभग 4:00 बजे घर से डेढ़ लाख से अधिक की नगदी,नौ तोले सोने के आभूषण इत्यादि चोरी कर ले गए। चोर सीसी कमरे में कैद हो गए हैं। पुलिस को सूचित करने पर एएसआई पप्पू गिल मौके पर पहुंच छानबीन शुरू कर दी है | गांव वासियों ने पुलिस से मांग की है कि चोरों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए।