KARTARPUR EXCLUSIVE (PARDEEP KUMAR) | स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर काउंसिल करतारपुर के कार्यकारी अधिकारी रणदीप सिंह वडैच के नेतृत्व में नगर काउंसिल करतारपुर के घनशाम (सेनेटरी इंस्पेक्टर),आरोहित कुमार (सेनेटरी सुपरवाइजर), रमनदीप कौर (कम्युनिटी फैसिलिटेटर), पवन कुमार(मोटिवेटर), योगेश कुमार। (स्वच्छता लिपिक) शहर वार्ड नं. 09 से 12 के बीच गीला-सूखा कूड़ा अलग न करने और खुले में कूड़ा डालने की चेकिंग की गई। नगर परिषद करतारपुर शहर के वार्ड नं. 09 व 12 को जांच करने पर पता चला कि कुछ लोग गीला व सूखा कूड़ा नगर परिषद के डोर-टू-डोर कर्मचारियों को नहीं दे रहे हैं | जिसके चलते स्वच्छता शाखा के अधिकारी मौके पर पहुंचे और चालान काटा |
इस संबंध में कार्यकारी अधिकारी रणदीप सिंह वडैच ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नगर परिषद करतारपुर के सभी निवासी गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग करके नगर परिषद के डोर-टू-डोर कर्मचारियों को दें और खुले में कूड़ा न फेंकें इसलिये स्वच्छ भारत मिशन के निर्देशों का पालन किया जा सके और शहर को स्वच्छ रखा जा सके |