कोंग्रेसियों ने केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू का फूंका पुतला
KARTARPUR EXCLUSIVE( PARDEEP KUMAR ) | आज मैन चौक करतारपुर में नव नियुक्त कांग्रेस सिटी प्रधान गोपाल सूद की अध्यक्षता में केंद्रित मंत्री रवनीत बिट्टू का पुतला फंक प्रदर्शन किया गया जिसका आधार रवनीत बिट्टू के कथित बयान को बताया जा रहा है जिसमें उन्होंने कहा कि “कांग्रेस की वजह से पंजाब में आतंकवाद पनपा” | कांग्रेस सिटी प्रधान गोपाल सूद ने कहा की रवनीत बिट्टू को मर्यादा मैं रह कर बयान देना चाहिए उनके बयान से सभी कोंग्रेसियों में रोष है | इस अवसर पर कांग्रेस पार्षद बाल मुकंद बाली सहित दर्जनों कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता इस प्रदर्शन में शामिल हुए और रवनीत विट्टू के खिलाफ जमकर नारेबाजी की |