सिविल अस्पताल करतारपुर के अंदर से मोटरसाइकिल चोरी

KARTARPUR EXCLUSIVE (PARDEEP KUMAR) 07-07-2025 |मोटरसाइकिल चोरी की जानकारी देते हुए रमेश कुमार बासी मोहल्ला ऋषि नगर करतारपुर ने बताया की सुबह 10 बजे के करीब सिविल अस्पताल में दवाई लेने गए थे तो उन्होंने अपना मोटरसाइकिल प्लैटिना नंबर पी बी 08 ईसी 5680 सिविल अस्पताल के अंदर खड़ा किया जब वापस आए तो देखा कि बाहर मोटरसाइकिल नहीं है इधर-उधर ढूंढा पर नहीं मिला, जब उन्होंने सिविल अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में चेक किया तो देखा की एक युवक ने बड़े शातिर ढंग से मोटरसाइकिल को चाबी लगाई व मोटरसाइकिल को स्टार्ट कर फरार हो गया। मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत करतारपुर पुलिस स्टेशन में दे दी गई है।