मान सरकार हर मोर्चे पर फेल, पिछले तीन सालों से पंजाब में सिर्फ भ्रष्टाचार और गुंडाराज का बोलबाला – एडवोकेट कृष्ण कुमार
KARTARPUR EXCLUSIVE (PARDEEP KUMAR) 16-03-2025 | आज मान सरकार के तीन साल पुरे होने पर भाजपा की तरफ से पंजाब भर में धरना प्रदर्शन किये गए | इसी सिलसिले में करतारपुर में भी भाजपा ने जिला जालंधर देहाती महामंत्री एडवोकेट कृष्ण कुमार के नेतृत्व में करतारपुर के मेन चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया और मान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और मान सरकार का पुतला फूंका |

इस अवसर पर बोलते हुए भाजपा ने जिला जालंधर देहाती महामंत्री एडवोकेट कृष्ण कुमार ने कहा की मान सरकार पंजाब में हर मोर्चे पर फेल, पिछले तीन सालों में जनता को सिर्फ लोकलुभावन वादे ही परोसे गए हैं और पंजाब में सिर्फ भ्रष्टाचार और गुंडा-राज का बोलबाला | महिलाओं तो आज तक 1000 रुपया नहीं मिला, पंजाब में डीजल और पेट्रोल के रेट सातवें आसमान पर है, लूट और चोरी चकारी की घटनाएं आम हो गई हैं, नशा पंजाब में नौजवानी को ख़त्म करने में लगा है और मान सरकार केवल छोटी मछलियों को पकड़ कर अपनी पीठ थपथपा रही है, पंजाब पर कर्जा कम होने की बजाय दिन ब दिन बढ़ रहा है जबकि मान सरकार झूठे प्रचार प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ रही है, 2027 में पंजाब की जनता इनको खदेड़ देगी और पंजाब की अमन शांति और खुशहाली के लिए भाजपा की सरकार बनाएगी क्योकि भाजपा पंजाब की खुशाहाली के लिए बचनबद्ध है | इस अवसर पर मंडल करतारपुर प्रधान पवन ठाकुर, जनरल सेक्रेटरी अजित पाल सिंह नन्दरा, जिला एस सी मोर्चा जनरल सेक्रेटरी सोम लाल पाल, जिला सेक्रेटरी शैली महाजन, युवा मोर्चा प्रधान भीम कुमार, जनरल सेक्रेटरी विशाल आनंद, ओबीसी मोर्चा प्रधान प्रदीप सक्सेना, नरिंदर आनंद, अजय कुमार, सुदर्शन कुमार, नवीन शर्मा, एकमवीर सिंह, गुलशन कुमार, शुभम, विकास, मनोज कुमार, राहुल और राजू सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद थे |