भगवान परशुराम मंदिर में राम भगत श्री हनुमान जी की मूर्ति स्थापना दिवस मनाया

KARTARPUR EXCLUSIVE (PARDEEP KUMAR) 02-05-2025 | भगवान श्री परशुराम मंदिर कतनी गेट करतारपुर में भगवान श्री राम जी के अनन्य भक्त पवन पुत्र हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना का दिवस बड़ी ही धूमधाम एवं श्रद्धापूर्वक श्री ब्राह्मण सभा द्वारा मनाया गया।

इसी के तहत मंदिर प्रांगण में भगवान हनुमान जी की विधिपूर्वक मंत्र उच्चारण के साथ पंडित जयशंकर झा द्वारा मुख्य यजमान पंडित शंभूनाथ रिखी, श्रीमती प्रेमलता रिखी ने पूजा अर्चना करवाई व हवन यज्ञ का आयोजन किया।इस मौके पर श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया एवं हनुमान जी की आरती की गई ,श्रद्धालुओं में प्रसाद बांटा गया।

श्री ब्राह्मण सभा के पदाधिकारियों ने मुख्य यजमान पंडित शंभूनाथ रिखी जी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रेमलता रिखी जी को माता सीता जी की चुनरी देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर श्री ब्राह्मण सभा करतारपुर के संरक्षक पंडित शंभूनाथ रिखी, प्रधान दर्शन कुमार शर्मा , चैयरमेन विनोद जसरा, उप – प्रधान एडवोकेट कृष्ण कुमार शर्मा, खजांची धर्मवीर मनन, श्री ब्राह्मण सभा यूथ विंग पंजाब के चैयरमेन राजन शर्मा, अयोध्या नाथ रिखी, स्वतंत्र विजय ,सतीश शर्मा ,सोमनाथ शर्मा ,बनमालीकांत शर्मा, श्यामलाल शर्मा त्रिलोक चंद रिखी, गगन गौतम, बृजमोहन मोदगिल, सुभाष शर्मा ,पंडित जयशंकर झा, पंडित रामकुमार तिवारी, प्रेमलता रिखी ,ललिता सैनी, मनजीत रानी रिखी, नीतू झा, अनीता तिवारी, गुलशन शर्मा ,सुरेंद्र शर्मा, अनिल शर्मा, प्रदीप कपिल, शिवांश तिवारी, सहित अन्य भक्त मौजूद थे।


