ke-logo
st fransis teachers day news
Local News Blog Jandu Singha Kartarpur Lambra Punjab

संत फ्रांसिस कान्वेंट स्कूल में मनाया गया अध्यापक दिवस

st fransis teaches day

KARTARPUR EXCLUSIVE (PARDEEP KUMAR) | संत फ़्रांसिस कान्वेंट स्कूल करतारपुर में प्रधानाचार्य सिस्टर दिव्या जी की अध्यक्षता में छात्रों द्वारा बड़े हर्ष और उल्लास से अध्यापक दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम छात्रों द्वारा ज्योति प्रज्वलित कर प्रभु वंदना गायन द्वारा कार्यक्रम का आगाज़ किया गया। नन्हे -मुन्हे छात्रों द्वारा अपने अध्यापकों के प्रति सत्कार एवं मान सम्मान दर्शाते हुए गायन एवं नृत्य का कार्यक्रम पेश किया गया।
छात्रों द्वारा अध्यापकों की भूमिका अदा करते हुए अपने अध्यापकों के लिए कई छोटी छोटी मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया जिसका अध्यापकों ने बहुत आनंद उठाया । स्पेशल स्कूल विभाग के बच्चों ने पंजाबी डान्स पेश कर कार्यक्रम को चार चाँद लगा दी अंत में प्रधानाचार्य सिस्टर दिव्या जी ने सभी अध्यापकों को अध्यापक दिवस की शुभकामनाएँ दी तथा उनके भावी जीवन के लिए प्रार्थना की । पंजाबी लोक नृत्य भांगड़ा के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। छात्रों ने तथा अध्यापकों ने इसका जमकर लुत्फ़ उठाया। इस अवसर पर सिस्टर लिनेट, सिस्टर अलफोसा ,सिस्टर एनटोनिया एवं स्कूल के सभी अध्यापक अध्यापिकाएं तथा स्टाफ़ मेंबर्स उपस्थित रहे।

1 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *