शतरंज प्रतियोगिता में U-11 समर्थ कपूर ने प्रथम, तेगफतेह सिंह ने दूसरा और अयान जैन ने तीसरा स्थान हासिल किया इसी तरह ओपन केटेगरी में विष्णु बजाज ने प्रथम, अंकु मेहता ने दूसरा और लक्ष्य वाधवा ने तीसरा स्थान हासिल किया
KARTARPUR EXCLUSIVE (PARDEEP KUMAR) | आज स्थानीय गुरु विरजानन्द स्मारक करतारपुर में चौथा एक दिवसीय शतरंज मुकाबला सम्पन्न हुआ | जिसका आयोजन शहीद ए आजम स. भगत सिंह वेलफेयर सोसाइटी एंड स्पोर्ट्स क्लब द्वारा चेयरमैन एडवोकेट कृष्ण कुमार और प्रधान अजीतपाल सिंह नन्दरा और वाइस प्रधान नरिंदर सिंह की देखरेख में किया गया | जिसमें अलग – अलग श्रोण से लगभग 50 के करीब शतरंज खिलाडियों ने हिस्सा लिया | जिसमें बोलते हुए स्पोर्ट्स क्लब द्वारा चेयरमैन एडवोकेट कृष्ण कुमार ने अपने संबोधन में बच्चों को खेलों की उपयोगिता के बारे में बताया जिसमे खासकर शतरंज दिमागी सेहत के लिए जरुरी है उन्होंने ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को शतरंज खेल चुनने के लिए प्रेरित किया और गुरु विरजानन्द स्मारक करतारपुर मैनेजमेंट खासकर प्रिंसिपल आर्य उदयन जी का धन्यवाद किया | इस शतरंज प्रतियोगिता में U-11 समर्थ कपूर ने प्रथम, तेगफतेह सिंह ने दूसरा और कृदय सहगल ने तीसरा स्थान हासिल किया इसी तरह ओपन केटेगरी में विष्णु बजाज ने प्रथम, अंकु मेहता ने दूसरा और लक्ष्य वाधवा ने तीसरा स्थान हासिल किया रुद्रांश को बेहतरीन खेल के लिए सम्मानित किया गया | इस मौके पर नरिंदर सिंह ने बताया की करतारपूर में जल्द ही इंटर स्कूल और कालेज शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जायेगा और चुने हुए बच्चों को क्लब स्पांसर भी करेगा | इस अवसर परकीर्ति शर्मा ने चीफ ऑर्बिटल और सावरी भरद्वाज ने ऑर्बिटर की भूमिका बखूबी निभाई इस अवसर पर शैली महाजन, मोहित अग्गरवाल, भीम कुमार, सोम लाल पाल, धर्मवीर मन्नन, शम्मी कुमार, निशा, अमित कुमार, आचार्य सूरज आदि सहित अन्य मौजूद थे |