ke-logo
HomeLocal Newsकरतारपुर बना चोरों का स्वर्ग, एक ही रात में चार जगह चोरी

करतारपुर बना चोरों का स्वर्ग, एक ही रात में चार जगह चोरी

फर्नीचर शोरूम में हुई चोरी की घटना की जानकारी देते हुए शोरूम मालिक दलविंदर सिंह शिपरा, चोरी की जानकारी देते हुए राजेश बबू

करतारपुर चोरों के लिए स्वर्ग बना हुआ है करतारपुर में चोर सक्रिय हैं एक ही रात में चार जगह चोरी की, करतारपुर के शिपरा फर्नीचर शोरूम का चोरों ने दरवाजा तोड़ हजारों का सामान चुराया और विश्वकर्मा मार्केट में चोरों द्वारा समर्सिबल पंप चुराने की कोशिश नाकाम

KARTARPUR EXCLUSIVE (PARDEEP KUMAR) | करतारपुर में चोर फिर से सक्रिय हो गए हैं गत रात्रि चोरों द्वारा एक फर्नीचर शोरूम और एक घर को निशाना बनाकर हजारों रुपए का सामान चुरा लिया। चोरी संबंधी घटना की जानकारी देते हुए जीटी रोड पर स्थित शिपरा फर्नीचर हाउस के दलविंदर सिंह शिपरा ने बताया कि थे शोरूम बंद करके गए थे तो सुबह जब शोरूम के अंदर गए तो देखा कि ऑफिस में सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है और बक्सों में से सामान गायब था जब उन्होंने अपने पूरे शोरूम का मुआएना किया तो देखा की तीसरी मंजिल के ऊपर बनी मोंटी का दरवाजा टूटा हुआ था|

चोर तीसरी मंजिल में लगे दरवाजे को तोड़कर शोरूम में दाखिल हुए| उन्होंने बताया की चोर एक लैपटॉप, कारपेंटर का सामान, ड्रिल मशीने, ग्राइंडर मशीन, चुरा कर ले गए हैं जिनकी कीमत लगभग 80 -90 हजार रुपए के करीब बनती है।

विश्वकर्मा मार्केट निवासी जसप्रीत सिंह धीरपुर वाले ने बताया कि बीती रात चोरों ने घर के सामने उनकी हवेली में लगे प्लांट में सबमर्सिबल पंप को उखाड़ दिया व चोरी करने का प्रयास करने लगे पर ब सफल नहीं हो सके चोरों ने समर्सिबल पंप पर लगी तांबे की तारे चुरा ली| सुबह इस चोरी की घटना का पता चला जब वह समर्सिबल पंप चलाने के लिए गए।

करतारपुर के स्टैंडर्ड इलेक्ट्रिकल के राजेश बबू ने बताया कि उन्होंने रात्रि को कमेटी बाजार मैं अपना छोटा हाथी टाटा एस की गाड़ी खड़ी की थी जब सुबह उसको स्टार्ट करने लगे तो देखा कि उसमें बैटरी ही नहीं है चोर बैटरी व अन्य सामान चुरा कर ले गए इसी तरह कमेटी बाजार में ही खड़ी एक गाड़ी में से चोरों ने टूल किट चुरा ली‌।

लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की की जल्द ही चोरों को पकड़ा जाए वह रात्रि को गश्त बढ़ाई जाए । बीते दिनों भी एक चोर दिनदहाड़े मोहल्ला चौडिडया वाला से घर के बाहर खड़ा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चुरा कर फरार हो गया था और उसे चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी पर पुलिस अभी तक उसका भी कोई सुराग नहीं लगा पाई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments