
KARTARPUR EXCLUSIVE (PARDEEP KUMAR) 01-11-2025 | पंजाब में बढ़ रही नशा प्रवृति जो दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है और हमारे नौजवानों के जीवन को बर्बाद कर रही है । इस गंभीर सामाजिक बुराई के विरुद्ध लोगों को जागरूक करने के लिए साइकिल यात्रा जो कि कपूरथला से शुरू की गई इस दौरान फादर ने संत फ्रांसिस कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल करतारपुर में भी आगमन किया और जहाँ की प्रधानाचार्य रेवलेंट सिस्टर जैसलीन ने उनका भव्य स्वागत किया |

फादर जी ने स्कूल में पढ़ रहे युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा एक गंभीर सामाजिक बुराई है जिससे ना केवल नशा करने वाले व्यक्ति का परिवार बल्कि उसके साथ साथ समाज और राष्ट्र को भी हानि पहुंचती है और नशा करने वाला व्यक्ति किस प्रकार नशा करने के लिये बड़े से बड़े अपराध को भी अंजाम देने से नहीं कतराता ये नशा हमारे मन और शरीर को भी बहुत नुकसान पहुंचाता है और उन्होंने युवा वर्ग को इससे दूर रहने के लिए प्रेरित किया ।अंत में स्कूल की प्रधानाचार्य रेवलेंट सिस्टर जैसलीन ने आए हुए मेहमान रेलेवेंट फादर डेनियल गिल और उनकी टीम का धन्यवाद देते हुए कहा कि आपका एक -एक शब्द हमारे युवा वर्ग को राह दिखाने में योगदान दे रहा है।



