
KARTARPUR EXCLUSIVE (PARDEEP KUMAR) 02-10-2025 | श्री रामलीला कमेटी करतारपुर द्वारा बड़ा तालाब पर और नीलकंठ दशहरा कमेटी द्वारा रेलवे रोड पर दशहरा पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया । जिसमे मुख्य मेहमान विधायक बलकार सिंह और उनकी धर्मपत्नी रहीं | इस अवसर पर नीलकंठ दशहरा कमेटी के लाइटों वाले रावण, मेघनाद और कुम्भकरण के पुतले मुख्य आकर्षण का केंद्र बने उधर श्री रामलीला कमेटी द्वारा बनाये गए ऊँचे रावण, मेघनाद और कुम्भकरण के पुतले मुख्य आकर्षण का केंद्र बने | बढ़िया सुरक्षा इंतजाम के लिए दोनों धार्मिक संस्थाओं से करतारपुर पुलिस का धन्यवाद किया |

इस अवसर पर इस अवसर पर नरेश अग्रवाल, सुरजीत वालिआ, प्रिंस अरोड़ा, राजन शर्मा, प्रदीप अग्रवाल, सुधीर वालिया, राजकुमार अरोड़ा, मंजीत सिंह, वरुण बावा, नितिन अग्रवाल, सुमेश सोंधी, बलबीर सोंधी, अमृत शर्मा, धर्मपाल बावा, पंडित अवध शर्मा, जसविंदर सिंह बबला, मास्टर अमरीक सिंह, वरिंदर शर्मा, विनोद कुंद्रा, मंजीत सिंह, संदीप शर्मा, सोमनाथ बावा, परवीन धीमान, प्रमोद धीमान, सोनू संघर, प्रदीप कुमार, विकास बावा, सुनील बावा, अनिल शर्मा , दीपक शर्मा, पवन शर्मा, हरविंदर बाबा , राजू बावा , अनिल सिंघला, कशिश ठाकुर, हरशरणजीत सिंह, नाथी सनोत्तरा, बनमाली कांत , गगनदीप गौतम , भारत शर्मा हेमू , अजय कुमार, गगन छाबड़ा, हीरा छाबड़ा सहित श्री रामलीला कमेटी करतारपुर के अन्य सदस्य मौजूद थे|


