*संत फ़्रांसिस कान्वेंट स्कूल करतारपुर के “स्पेशल विभाग” के छात्रों ने संत जोसफ़ कान्वेंट स्कूल जालंधर कैंट में हुई ।
KARTARPUR EXCLUSIVE (Pardeep Kumar) 28-10-2025 | संत फ़्रांसिस क़ान्वेट स्कूल करतारपुर के “स्पेशल विभाग” के स्पेशल छात्रों ने संत जोसफ़ कान्वेंट स्कूल जालंधर कैंट में सम्पन्न हुई स्पोर्ट्स मीट में “दूसरा स्थान” प्राप्त कर सब को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि हम किसी से कम नहीं है। इन में भाग लेने वाले छात्र थे नवीन कौर, अंशप्रीत सिंह, रविंद्र सिंह, बलजोत सिंह, हर जीवन सिंह, जसकरण सिंह, बिपन बिधवा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सिस्टर जसलीन जी ने सभी छात्राओं को उनके मेडल प्रदान कर मुबारक दी। और भावी जीवन के लिए शुभकामनाएँ दी। साथ ही साथ उन्हें आगे भी इसी तरह अपनी पढ़ाई के साथ अपने हौसलों को नई उड़ान देने की अपील की ।

