KARTARPUR EXCLUSIVE (PARDEEP KUMAR) 25-03-2025 | आज महाजन सैनीटरी सटोर किला कोठी चौंक करतारपुर में पारस पाईपस की तरफ से पलंवर मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें कम्पनी के सीनियर सेलस अफसर श्री ललित शर्मा जी विशेष तौर पर पहुँचे। सत पाल महाजन और शैली महाजन ने श्री ललित जी का स्वागत किया।
ललित जी ने पारस पाईपस के अलग अलग प्रोडक्टस जैसे सी पी वी सी, यू पी वी सी, पी वी सी पाईपस, बिजली पाईपस के बारे में पलंवरों को बिसतार से बताया और पलंवरों को गिफ्ट भी दिए। अंत में शैली महाजन ने पारस पाईपस कमपनी श्री ललित शर्मा जी, पारस पाईपस के डिसटरीबयूटर स. तिरलोचन सिंह और आज हुई पलंवर मीटिंग में शामिल हुए प्लम्बर भाईयों दीपक, बबलू, दिनेश, सनी, अनिल, जतिन, संतोख, बिनी, मनीष, कुलदीप, मीर चंद, साजन, राज किशोर का धन्यवाद किया।