KARTARPUR EXCLUSIVE (PARDEEP KUMAR) | नाथ वेलफेयर सोसाइटी( रजिस्टर्ड) करतारपुर नाथा की बगीची , बड़ा तालाब करतारपुर से श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव के उपलक्ष में प्रधान रामकिशन काला की देखरेख में विशाल शोभा यात्रा का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से किया गया। भगवान गणपति महाराज जी की प्रतिमा को सुंदर रथ पर सुशोभित किया गया। शोभा यात्रा का करतारपुर की विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा पुष्प वर्षा के साथ श्रद्धालुओं के लिए लंगर लगाकर स्वागत किया गया । इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह , उनकी पत्नी श्रीमती हरप्रीत कौर ने शोभा यात्रा में शामिल होकर गणपति महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। समिति की तरफ से उनको स्मृति चिन्ह चुनरी देकर सम्मानित किया गया। पूरे शहर की परिक्रमा करते हुए शोभायात्रा वापस नाथा की बगीची पहुंची।
प्रधान रामकिशन काला ने बताया की गणपति महोत्सव के उपलक्ष में 8 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक रोजाना पूजा अर्चना सुबह शाम होगी वह रात्रि को भजन संध्या का आयोजन 3 दिन चलेगा । इस मौके इस मौके पर प्रधान रामकिशन काला, चैयरमेन विपिन गुप्ता गोगा, मयंक गुप्ता मनू, सुखदायल लहर ,सतनाम लहर, दीपक कुमार दीपा, बनी गुप्ता , मास्टर अमरीक सिंह, टुनटुन सिंह, पवन धीमान, सोनू, पवन चौहान, सुनील कुमार, कार्तिक लहर, अनिल शर्मा, बालकिशन लहर ,रूपांशु लहर, संजीव भल्ला, सतनाम लहर, दलजीत बालिया , रॉकी चौहान, अमित कुमार ,पवन शर्मा ,एडवोकेट रमन भारद्वाज, मिंटू ,रामजी, दविंदर चौहान, राकेश कुमार कुकू, हैरी लहर, धीरज सक्सेना , हर्ष लहर, लवप्रीत, पवन चौहान, रमेश कुमार, सोनू, सहित बहुत से श्रद्धालु शोभायात्रा में मौजूद थे।
श्री गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में नाथ वेलफेयर सोसाइटी ने निकाली विशाल शोभायात्रा
Leave a Comment
Leave a Comment