बीसी कमिशन ने की कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात

KARTARPUR EXCLUISVE (PARDEEP KUMAR) | पंजाब राज्य पछडियां श्रेणियां कमीशन का एक वफद गुरिंदर पाल सिंह बिल्ला वाइस चेयरमैन बीसी कमिशन की अगुवाई में पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू से मिला। कमीशन के मेंबरों की तरफ से बीसी एक्ट मंजूर करवाने व बीसी समाज को आ रही मुश्किलों के बारे में बताया । उन्होंने कहा की बीसी कमिशन ऐक्ट को विधान सभा सेशन में पास करवाया जाए ।पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने भरोसा दिया की उनकी मुश्किलों को जल्द ही हल करवाने के लिए वह पूरी कोशिश करेंगे। इस मौके पर सुभाष चंद्र , लक्खा सिंह, हरमीत कंबोज , वेद प्रकाश, रमण मसीह, यशपाल धिमान, सुंरिदर सिंह बिट्टू मौजूद थे ।