KARTARPUR EXCLUSIVE (PARDEEP KUMAR) | समाज सेवी संस्था नेकी की दुकान करतारपुर द्वारा आज महर्षि भगवान वाल्मिकी महाराज की जयंती डा.बी.आर.अंबेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बिधिपुर (जालंधर) में “पर्यास” संगठन से मुफ्त कोचिंग लेने वाले आसपास के गांवों के स्कूली बच्चों के साथ मनाई गई।
इस अवसर पर नेकी करतारपुर की ओर से बच्चों के बैठने के लिए दरी और खाने के लिए सामग्री वांटी गई । इस अवसर पर मास्टर अमरीक सिंह, रविंदर कौर और संस्था परियास के वालंटियर उपस्थित थे।