अधर्मी मनुष्य को किसी सत्कर्म का फल प्राप्त नहीं होता – शतायु संत विज्ञानानंद जी

गौशाला मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन भगवान श्री कृष्ण व रुक्मणी जी के विवाह का प्रसंग सुनाया
करतारपुर (बयूरो) | श्री बांके बिहारी जी की अपार कृपा से गौशाला प्रबंधक कमेटी के सहयोग के साथ भगत सावन मल्ल हाल में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन बड़ी ही श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना के साथ छठे दिन किया गया। जिसमें शतायु संत अनंत विभूषित श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी विज्ञानानंद जी सरस्वती कनखल हरिद्वार वालों ने श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन भगवान श्री कृष्ण रुकमणी विवाह का प्रसंग सुनाया उससे पहले उन्होंने कस द्वारा अत्याचार कंस का वध का प्रसंग सुनाया और कहा की अधर्म पर धर्म की विजय हमेशा ही होती आई है ।परमात्मा का स्मरण करने से सभी कठिनाइयां दूर हो जाती है हमेशा धर्म के मार्ग पर चलें अधर्मी मनुष्य को किसी सत्य कर्म का फल नहीं प्राप्त होता ।प्रत्येक स्थिति में भगवान की कृपा का दर्शन करें दूसरों को सुखी देखकर ईर्ष्या ना करें और किसी का बुरा होता देखकर खुश ना हो, अपने द्वारा की गई भलाई और दूसरे के द्वारा की गई बुराई को भूल जाएं।
इस मौके पर मंच का संचालन पंडित राजकुमार कौशल ने किया। इस मौके पर श्यामसुंदर पटवारी, सुदर्शन ओहरी, राकेश पुरी, आशीष अग्रवाल, ओमप्रकाश, गौशाला प्रधान बलराम गुप्ता, अमन गौतम, राकेश पुरी, मास्टर अमरीक सिंह, अकुंर भनोट, कुलदीप अग्निहोत्री, ललित मोहन अग्रवाल, पंडित वेद प्रकाश, विजय कौशल, बलवीर सौधीं ,स्वामी राहुल जी, हरिहर महाराज जी, विनोद शास्त्री, सोहन लाल शास्त्री, स्वामी राम स्वरूप, अशोक गुप्ता, मोहित गुप्ता, मंजू गुप्ता, पूजा शर्मा ,तृप्ता कौशल, आरती कालिया, रचना गौतम, वीना गौतम ,डॉक्टर रमा गुप्ता ,पूनम गुप्ता ,उमा शर्मा डॉक्टर आरती गुप्ता ,कमला गुप्ता, रंजना, कांता सूरी, शशि शर्मा, राजरानी, कमला देवी, पूनम ,अजय कुमार ,राजू जी ,सत्यम, पंडित जयप्रकाश, पंडित अशोक कुमार ,पंडित कैलाश, पंडित जानकी वल्लभ, पंडित मुनीमजी ,पंडित पिंटू, भारत भूषण शर्मा, रितु गौतम, गीता बाहरी, नंद लाल अग्रवाल, मनीष शर्मा ,राजेश शर्मा, मनीष सेठ ,ओम प्रकाश ,ममता अग्निहोत्री , कांता रानी वर्मा ,गीता बाहरी, सरजू तिवारी, राहुल पांडे, रामजी शुक्ला, ज्ञानेंद्र अवस्थी, आनंद ,विशाल ,राघव ,अजय पांडे, मोहित कुमार, रोहित द्विवेदी ताराचंद शर्मा, फतेह राम शास्त्री ,विष्णु नारायण पांडे ,शिवकुमार तिवारी, रामराजा शुक्ला, सहित अन्य भक्तजन मौजूद थे।